*थाना वेलकम की टीम ने एक वाहन चोर को किया गिरफ्तार*
*चोरी शुदा 05 दुपहिया वाहन उसके कब्जे से बरामद*
*आरोपी गाजियाबाद इलाके में चोरी, गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट के करीब 15 मामलों में शामिल पाया गया*
क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और वाहन चोरी में शामिल व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु गठित एक विशेष टीम जिसमे ASI रामबीर, बिजेंद्र, हेड कांस्टेबल -हरेंद्र, अरुण, कुलदीप, ललित, सुशील व कांस्टेबल विनोद शामिल थे ने इंस्पेक्टर रूपेश खत्री, थानाध्यक्ष वेलकम के नेतृत्व व श्री विवेक त्यागी, एसीपी/भजनपुरा के निर्देशन में कार्य करते हुए, चोरीशुदा वाहनों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबिरों को सक्रिय किया और ऑटो लिफ्टर्स की तलाश व पहचान का कार्य आरंभ किया। टीम को कुछ सुराग व साक्ष्य मिले, जिसके आधार पर टीम द्वारा दिनांक 16.05.2025 को थाना वेलकम के अंतर्गत ईदगाह पुलिया के पास जाल बिछाकर एक वाहन चोर को पकड़ने में सफलता मिली, जिसके पास से एक स्कूटी नंबर DL-14SN-8088 बरामद हुई जो थाना वेलकम क्षेत्र से चोरी की गई थी।
आरोपी की पहचान बादशाह अली @ मोहम्मद अली पुत्र नवाब अली निवासी प्रताप विहार, गाजियाबाद,उत्तर प्रदेश, उम्र- 29 वर्ष के तौर पैर की गई आरोपी पहले भी गाजियाबाद इलाके में चोरी, गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट के करीब 15 मामलों में शामिल पाया गया
गहन पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए अन्य मामलों में भी अपनी संलिप्तता बताई| आरोपी की निशानदेही पर दिल्ली के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किये गए चार और दोपहिया वाहन बरामद किए गए। आरोपी बादशाह अली @ मोहम्मद अली की विस्तृत जांच पर यह सामने आया कि वह गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश जिले में पहले से 15 मामलों में शामिल रहा है|
आरोपी की गिरफ़्तारी से वहां चोरी के पांच मामले सुलझाये गए | मामले में आगे की जांच जारी है |












