Search
Close this search box.

थाना वेलकम की गश्ती टीम की सतर्कता से एक कुख्यात हथियार तस्कर को दबोचा गया*

*थाना वेलकम की गश्ती टीम की सतर्कता से एक कुख्यात हथियार तस्कर को दबोचा गया*

 

*एक अर्ध-स्वचालित पिस्टल और एक देसी कट्टा, बरामद*

 

*आरोपी पूर्व में हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम व मारपीट जैसे 05 मामलों में संलिप्त पाया गया है*

 

उत्तर- पूर्वी जिले में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अनुपालन में, थाना वेलकम की टीम दिन-रात ‘रोको-टोको’ नीति अपनाकर संदिग्ध व्यक्तियों की औचक तलाशी तथा अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों की पहचान करने के लिए विशेष रूप कार्य कर रही है|

इसी क्रम में श्री विवेक त्यागी ACP/ भजनपुरा द्वारा निर्देशित व इंस्पेक्टर रूपेश कुमार खत्री थानाध्यक्ष वेलकम के नेतृत्व में गठित एक टीम जिसमें SI उकलेश, कांस्टेबल सत्यजीत एवं कांस्टेबल सुनील (डीएचजी) शामिल थे, *श्री हरेश्वेर वी स्वामी, IPS, DCP/उत्तर-पूर्वी जिले* के मार्गदर्शन में सुबह के समय जब गश्त करते हुए कुआं वाला मंदिर, झील पार्क गेट के सामने पहुंची तो एक संदिग्ध व्यक्ति एक बैग के साथ खड़ा दिखाई दिया जो की पुलिस की टीम को देखकर तेज कदमो से पास की एक गली घुसा और दौड़ने लगा, कांस्टेबल सत्यजीत एवं सुनील मौका भांपकर तत्परता दिखाते हुए उसके पीछे दौड़े और कुछ ही दूरी पर एक गली में उसको दबोच लिया| पुलिस को देखकर भागने का कारण पूछने पर वह बरगलाने लगा | उसकी सरसरी तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा उसकी फेंट से मिला आगे की तलाशी में उसके बैग से एक अर्ध-स्वचालित पिस्टल भी बरामद हुई|

 

तदनुसार शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत थाना वेलकम में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई| जांच के दौरान आरोपी की पहचान दीपक उर्फ अमित उर्फ़ कालू पुत्र रामबाबू, निवासी – जे.जे. कॉलोनी, सेक्टर-24, रोहिणी, दिल्ली, उम्र 26 वर्ष के तौर पर हुई| आगे की पूछताछ में आरोपी दीपक ने अपने हथियारों के स्रोत के बारे में बतलाया, गहन जांच में आरोपी दीपक पूर्व में भी हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम व मारपीट जैसे 05 मामलों में संलिप्त पाया गया |

 

अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता व उसके हथियारों के स्रोत के बारे में जांच जा रही है |

 

मामले में आगे विवेचना जा

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें