Search
Close this search box.

iQOO ने कर दी सबकी हवा ‘टाइट’, लॉन्च किया 7300mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन

iQOO Z10 Series
Image Source : IQOO INDIA
आईकू Z10 सीरीज

iQOO ने भारत में 7300mAH की दमदार बैटरी वाला फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन भारत में सबसे बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होने वाला फोन है। Vivo की सब्सिडियरी कंपनी ने iQOO Z10 के साथ iQOO Z10x भी पेश किया है। ये दोनों फोन एक जैसे डिजाइन के साथ आते हैं। हालांकि, फोन को हार्डवेयर फीचर में बड़ा बदलाव है। इन स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी के साथ-साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा।

iQOO Z10 सीरीज की कीमत

iQOO Z10 को भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 23,999 रुपये और 25,999 रुपये है। फोन की पहली सेल 16 अप्रैल को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और iQOO के स्टोर पर आयोजित की जाएगी। पहली सेल में फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

iQOO Z10x को भी तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और  8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 14,999 रुपये और 16,499 रुपये है। इस फोन की पहली सेल भी 16 अप्रैल को आयोजित की जाएगीष फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

iQOO Z10 5G के फीचर्स

  • iQOO Z10 में 6.77 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट, 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स के साथ आता है।
  • इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 का स्टोरेज मिलेगा। फोन की रैम को 24GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
  • यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलेगा।
  • कनेक्टिविटी के लिए iQOO के इस फोन में Wi-Fi Direct, Bluetooth 5.2, GPS, USB Type C जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • iQOO Z10 में 7,300mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर आदि दिए गए हैं। फोन IP65 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट फीचर भी दिया गया है।
  • यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम करता है। कंपनी दो साल तक सॉफ्टवेयर और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा करती है।

iQOO Z10x 5G के फीचर्स

  • iQOO Z10x 5G में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है।
  • इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
  • यह फोन भी दो रियर कैमरे के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलेगा।
  • यह फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, Bluetooth 5.4, Wi-Fi6 जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह फोन IP64 रेटेड है, जो डस्ट और पानी से फोन को बचाता है।
  • iQOO का यह फोन 6,500mAh की दमदार बैटरी और 44W वायर्ड चार्जिंग फीचर के साथ आता है।

यह भी पढ़ें – नए आधार ऐप में मिलेंगे ये 5 खास फीचर्स, आपकी हर डिटेल रहेगी सुरक्षित

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें