
एमएस धोनी
आईपीएल में वैसे तो काफी रोचक मुकाबले खेले जा रहे हैं, लेकिन शुक्रवार को सीएसके बनाम केकेआर मुकाबला कुछ अलग ही होने वाला है। वो इसलिए क्योंकि एमएस धोनी फिर से कप्तानी करने जा रहे हैं। सीएसके की आज की तारीख में जो भी फैन फॉलोइंग है, वो धोनी की ही वजह से है। धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई सुपरकिंग्स ने अब तक पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। इस बीच अब धोनी बतौर कप्तान एक ऐसी लकीर खींचने जा रहे हैं, जहां तक किसी के भी पहुंच पाना आसान काम नहीं होगा।
आईपीएल में 100 से ज्यादा मैच जीतने वाले अकेले कप्तान
एमएस धोनी आईपीएल के अकेले ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने 100 से ज्यादा मैच अपने नाम किए हैं। भले ही रोहित शर्मा ने धोनी के बराबर पांच बार आईपीएल का खिताब अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को जिताए हों, लेकिन वे भी 100 मैच नहीं जीत पाए हैं। अब धोनी बचे हुए सीजन में अपनी टीम की फिर से कप्तानी करेंगे, ऐसे में संभावना है कि वे और भी मैच जीतेंगे। इससे उनकी जीत की संख्या बढ़ जाएगी।
आईपीएल में ऐसा है धोनी का कप्तानी रिकॉर्ड
धोनी ने अब तक आईपीएल में 226 मैचों में कप्तानी की है। इसमें से उन्होंने 133 मैच जीते हैं और 91 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि ये पूरे मैच सीएसके के लिए नहीं हैं। दो साल के लिए जब सीएसके आईपीएल से बैन हो गई थी, तब वे राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के भी कप्तान बने थे। धोनी के अलावा और कोई भी कप्तान 100 मैचों को नहीं जीत पाया है। रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर आते हैं। जिन्होंने आईपीएल में 158 मैचों में कप्तानी करते हुए 87 मैच अपने नाम किए हैं। लेकिन अब रोहित शर्मा भी अपनी टीम के कप्तान नहीं हैं। यानी वे भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने से रहे।
विराट कोहली भी काफी पीछे
विराट कोहली ने 143 आईपीएल मैचों में कप्तानी करते हुए 66 में जीत दर्ज की है। अब वे भी आरसीबी के कप्तान नहीं हैं। गौतम गंभीर अपनी कप्तानी में 71 मैच जीत चुके हैं, वे भी अब आईपीएल नहीं खेलते हैं। अगर दूर तक नजर दौड़ाएं तो पाते हैं कि सबसे करीब एक्टिव कप्तान श्रेयस अय्यर हैं, जो अब तक 74 मैचों में कप्तानी करते हुए 41 जीत चुके हैं। वे भी धोनी से बहुत पीछे हैं। अगर श्रेयस लगातार तीन से चार आईपीएल में कप्तानी करें और ज्यादा से ज्यादा मैच जीतें, तभी ये संभव हो पाएगा। यानी हाल फिलहाल धोनी का ये रिकॉर्ड टूटते हुए नजर नहीं आता है।











