Search
Close this search box.

किसी और की गलती से ऑस्ट्रेलियाई महिला बन गई एक अजनबी के बच्चे की मां, जानें कैसे हुई दूसरे पुरुष से Pregnant

प्रतीकात्मक फोटो।
Image Source : AP
प्रतीकात्मक फोटो।

वेलिंगटन (न्यूजीलैंड): ऑस्ट्रेलिया की एक महिला किसी दूसरे की गलती की वजह से एक अजनबी के बच्चे की मां बन गई। छोटी सी चूक के चलते महिला किसी दूसरे पुरुष से गर्भवती हो गई। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस बाद का पता महिला को तक तक भी पता नहीं चल सका, जब वह प्रेग्नेंट थी। गर्भवती महिला ने जब बच्चे को जन्म दिया तो पता चला कि उस बच्चे का पिता कोई अजनबी है। इससे महिला हैरान रह गई। एक अजनबी पुरुष से महिला के प्रेग्नेंट हो जाने और इसके बावजूद उसे लंबे समय तक पता नहीं चल पाने का यह वाक्या आपको हैरान कर देगा। आइये अब आपको बताते हैं कि पूरा मामला है क्या?

बता दें कि यह घटना एक आईवीएफ क्लीनिक में हुई है, जहां महिला ने ‘मानवीय भूल’ के कारण किसी अजनबी के बच्चे को जन्म दिया है। इससे डॉक्टर भी हैरान हैं। इस घटना की जानकारी होने के बाद मोनाश आईवीएफ ने शुक्रवार को कहा कि इसकी जानकारी गत फरवरी में तब हुई, जब ब्रिस्बेन शहर के एक क्लिनिक में एक बच्चे को जन्म देने वाले मां के पास भंडारण में एक से ज्यादा भ्रूण मौजूद था। कर्मचारियों ने पाया कि किसी दूसरे मरीज के भ्रूण को गलती से इस महिला के गर्भाशय में स्थानांतरित कर दिया गया था। जिससे वह अजनबी के बच्चे की मां बन गई।

अजनबी के बच्चे की मां हुई चर्चित

अजनबी के बच्चे की मां बनी महिला को इस घटना के खुलासे ने न सिर्फ हैरान किया, बल्कि उसे चर्चा में भी ला दिया। महिला यह सोचकर पछता रही थी कि किसी दूसरे व्यक्ति की गलती से वह एक अजनबी शख्स के बच्चे की मां बन गई। ऑस्ट्रेलिया के समाचार संस्थानों ने बताया कि बच्चे का जन्म 2024 में हुआ। यह घटना ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) प्रदाता कंपनियों में शामिल मोनाश आईवीएफ में हुई। इस घटना के बाद आईवीएफ ने कहा कि शुरुआती जांच में ऐसी कोई अन्य त्रुटि सामने नहीं आई है। कंपनी के सीईओ माइकल नैप ने कहा, ‘‘मोनाश आईवीएफ में हम सभी लोग बहुत दुखी हैं और हम इसमें शामिल सभी लोगों से माफी मांगते हैं।’’

क्लीनिक ने स्वीकारी मानवीय भूल

ऑस्ट्रेलियाई महिला को अजनबी बच्चे की मां बनाने वाली आईवीएफ क्लीनिक ने अपनी भूल स्वीकार कर ली है। कंपनी ने कहा कि प्रयोगशाला में सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू हैं, लेकिन इसके बावजूद’ ‘मानवीय भूल’ होने के लिए हम माफी मांगते हैं। क्वींसलैंड राज्य में संबंधित नियामक को इस घटना की सूचना दी है। जानकारी के अनुसार इस क्लीनिक में भ्रूण बदल जाने के दुर्लभ मामले पहले भी सामने आते रहे हैं, जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन, इजरायल और यूरोप शामिल हैं। इससे पहले फरवरी में अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में एक महिला ने किसी अजनबी के बच्चे को जन्म दिया था। जिसके बाद क्लीनिक के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। (एपी) 

Latest World News

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें