Search
Close this search box.

एमपी के आनंदपुर धाम पहुंचे PM मोदी, गुरुजी महाराज मंदिर में की पूजा-अर्चना

आनंदपुर धाम पहुंचे PM मोदी।
Image Source : INDIA TV
आनंदपुर धाम पहुंचे PM मोदी।

पीएम मोदी आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में पहुंचे। यहां पर उन्होंने ईसागढ़ तहसील में स्थित आनंदपुर धाम मंदिर का दौरा किया। इसके साथ ही उन्होंने गुरुजी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की। बता दें कि पीएम मोदी एक दिन के मध्य प्रदेश प्रवास पर अशोकनगर जिले में पहुंचे हुए हैं। इससे पहले आज दिन में पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर थे। यहां उन्होंने 3884.18 करोड़ रुपये की 44 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 70 वर्ष से अधिक आयु के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड, तीन भौगोलिक संकेत (जीआई) प्रमाण पत्र भी सौंपे।

आनंदपुर धाम में बोले पीएम मोदी

आनंदपुर धाम पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि अशोकनगर के बारे में ऋषियों ने कहा था कि अशोकनगर का मतलब यहां शोक नहीं आ सकता। उन्होंने कहा कि यहां पर गौशाला, स्कूल और अस्पताल चलाएं जा रहे हैं। इतना ही नहीं आनंदपुर धाम पर्यावरण संरक्षण के जरिए इंसानियत के लिए काम कर रहा है। आज इस आश्रम द्वारा लगाए गए हजारों पेड़ परमार्थ के काम आ रहे हैं। आज हर बुजुर्ग इलाज की चिंता से मुक्ता है, आज हर गरीब अपने पक्के घर की चिंता से मुक्त हो गया है, आज गांव-गांव में पानी की समस्या का समाधान हो रहा है, गरीब बच्चों के सपने साकार हो रहे हैं। सरकार ने एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया है, जिसके तहत करोड़ों पेड़ लगाए जा चुके हैं, इसके पीछा हमारा उद्देश्य सेवा भाव ही है।   

मंदिर परिसर में हैं गोशाला और अस्पताल

बता दें कि आध्यात्मिक और पारमार्थिक उद्देश्य से बनाया गया आनंदपुर धाम मंदिर 315 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। इस आनंदपुर धाम में आधुनिक गौशाला संचालित होती है, जिसमें 500 से अधिक गौवंश हैं। वहीं आनंदपुर ट्रस्ट यहां ईसागढ़ में कृषि कार्य भी कर रहा है। श्री आनंदपुर ट्रस्ट ग्राम सुखपुर तहसील ईसागढ़ में 1977 से चैरिटेबल अस्पताल संचालित हैं। यहां मरीजों के लिए 125 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है, जिसमें इलाज का कार्य किया जाता है। यहां के अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 600 मरीजों को ओपीडी की सुविधा दी जाती है।

स्कूलों का भी किया जाता है संचालन

इसके अलावा आनंदपुर धाम में संचालित अस्पताल में एमडी फिजिशियन, डेंटल स्पेशलिस्ट, एमएस जनरल सर्जरी, एम.एस. आर्थोपेडिक, कॉर्डियोलॉजिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट तथा आई स्पेश्लिस्ट भी पदस्थ हैं। हर साल यहां पर स्पेशल हेल्थ कैंप भी आयोजित किए जाते हैं। इसके अलावा इस ट्रस्ट के द्वारा स्कूल भी संचालित किए जाता हैं। आनंद प्राथमिक विद्यालय सुखपुर, आनंद माध्यमिक विद्यालय आनंदपुर और आनंद मिडिल स्कूल ग्राम सुखपुर का संचालन ट्र्स्ट के द्वारा किया जाता है। इन स्कूलों में 62 शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यरत हैं, जबकि यहां पर कुल 1215 छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 

कन्हैया कुमार समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में, पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

वाराणसी में पीएम मोदी का परिवारवाद पर बड़ा हमला, कहा- ‘कुछ लोग सत्ता हथियाने की कोशिश में लगे हैं’

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें